नई दिल्ली । पिछले दिनों डेटा लीक को लेकर विवादों में रहे फेसबुक ने इस बार अपने यूजर्स को आगाह किया है कि उनका फेसबुक डाटा एक बार फिर से लीक हो सकता है। पिछले दिनों इस सोशल साइट के 8 करोड़ यूजर्स का डाटा कैंब्रिज एनालिटिका की सेंधमारी के बाद फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने माफी मांगी थी। लेकिन फेसबुक ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को अलर्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में फिर से डेटा लीक जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं। इसके लिए उसे पहले से तैयार रहना चाहिए। इतना ही नहीं फेसबुक की ओर से कहा गया है कि चोरी डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जो कि फेसबुक की नीतियों के खिलाफ है। हालांकि अहम अपनी ओर से इस तरह की किसी भी डाटा चोरी की घटना को रोकने के लिए सतर्क हैं।
ये भी पढ़ें - रेलवे senior citizen के साथ कई अन्य लोगों को भी देता है यात्रा टिकट में 75-100 फीसदी तक छूट, जानें क्या-क्या हैं ये श्रेणियां
ये भी पढ़ें - भारत की टॉप 7 IT कंपनियों के कर्मचारियों को लगा झटका, सच जानकर प्रोफेशनल हो रहे हैं परेशान
असल में फेसबुक ने अपने यूजर्स और निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि डाटा चोरी करने वाले चुनावी कैंपेन, अनचाहे विज्ञापन और गलत जानकारियां फैलाने के लिए इस डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। डाटा चोरी की ऐसी घटनाओं से फेसबुक की कानूनी मुश्किलें बढ़ेंगी। फेसबुक ने इन बातों का जिक्र अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन को दी अपनी एक रिपोर्ट में किया है। हालांकि उसने कैंब्रिज एनालिटिका का नाम तो नहीं लिया लेकिन जानकारों का कहना है कि उसका इशारा इसी कंपनी की ओर है।
ये भी पढ़ें - भारत से छद्म युद्ध के लिए पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में की 10 फीसदी की वृद्धि, बोला-सेना को...
ये भी पढ़ें - संघ लोक सेवा आयोग का परिणाम हुआ घोषित, तेलंगाना के अनुदीप और सोनीपत की अनु बने टाॅपर
फेसबुक ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है-हालांकि हम इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह समर्थ हैं और सतर्क भी, लेकिन मीडिया और तीसरे पक्ष की ओर से सामने आ रही गतिविधियों पर नजर डालने पर ऐसी आशंकाएं जताई जा रही है कि लोगों का डेटा लीक हो सकता है।